New Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर मुख्य अतिथि थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर ने देश की रक्षा में हमेशा आगे रहने के लिए सिख समुदाय की सराहना की, सिख मार्शल आर्ट खेल के लिए दिए जा रहे हथियारों के प्रशिक्षण पर गंभीर ने कहा कि जब तक यह अच्छे उद्देश्य के लिए है तब तक इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
कार्यक्रम में कई गतका ग्रुपों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, बता दे कि सिख समुदाय के गतका को कई स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है, गोवा में राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के बाद, पूर्वी दिल्ली में एक गतका कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें बीजेपी नेताओं ने भाग लिया।
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय गतका कप प्रतियोगिता हो रही है। बंदी छोड़ दिवस के मौके पर एक मार्च भी निकाला गया। इस प्रतियोगिता में नौ राज्यों से बच्चे आए हैं। मैं इस आयोजन के लिए गुरमीत सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।”
New Delhi: 
गौतम गंभीर ने बताया कि “सिख एक ऐसा समुदाय है जिसने देश की रक्षा के लिए हमेशा हथियार उठाए हैं। मैंने इस आयोजन के लिए गुरमीत जी को बधाई दी। सब जानते हैं कि मेरे आदर्श भगत सिंह हैं। वह भी सिख समुदाय से थे। किसी अन्य समुदाय ने सिखों जितना बलिदान नहीं दिया है। युवाओं को ये मार्शल आर्ट सिखाया जा रहे है, ताकि जब देश पर कोई खतरा हो, तो वे रक्षा के लिए खड़े हो जाएं। मुझे नहीं लगता कि बच्चों को अच्छे काम के लिए हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाने में कुछ भी गलत है।”