Delhi Dry Day: दिल्ली में MCD चुनाव के कारण 3 दिन तक शराब की बिक्री पर पाबंदी

एमसीडी चुनावों को देखते हुए दिल्ली में ड्राई डे की घोषणा की गई है. यानी 2 दिसंबर, शुक्रवार को चुनाव प्रचार का वक्त खत्म होने से लेकर रविवार को वोटिंग होने तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. वहीं, वोटों की गिनती वाले दिन; यानी 7 दिसंबर को भी ड्राई डे रहेगा. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है.

बता दें कि घोषित होने वाले ड्राई डे, वे दिन होते हैं जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार सहित अन्य स्थानों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाती है. दिल्ली आयुक्त (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पु ने नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार, यह आदेश दिया है.

शासन के आदेश के अनुसार, 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा. शराब को लेने के लिए कई लोग ड्राई डे के दौरान दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जाते हैं तो इनके लिए दिल्ली की सीमाओं पर सख्त चेकिंग की जाएगी. ऐसे में अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

One thought on “Delhi Dry Day: दिल्ली में MCD चुनाव के कारण 3 दिन तक शराब की बिक्री पर पाबंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *