Jantar Mantar: धनखड़ की नकल उतारने का मामले मे बीजेपी का प्रदर्शन

Jantar Mantar:  बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ‘नकल’ उतारने के खिलाफ यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष से माफी की मांग की।

कई प्रदर्शनकारियों ने अपने माथे पर काली पट्टियां बांध रखी थीं। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा भी शामिल थे। सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान बनर्जी ने धनखड़ की उपहासपूर्ण ढंग से नकल उतारी थी जिसकी सत्तारूढ़ बीजेपी ने कड़ी निंदा की है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,“संसद लोकतंत्र का मंदिर है। लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति व्यक्ति नहीं बल्कि संस्थाएं हैं। उनका मजाक उड़ाना और उनका अनादर करना उस मंदिर का अपमान करने जैसा है। हम राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं से माफी की मांग करते हैं।”

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद परिसर में उनकी नकल उतारे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च सदन में बुधवार को कहा था कि संसद परिसर में उनकी नकल उतारकर किसान समाज और उनकी जाति (जाट) का अपमान किया गया है। जाट महासंघ ने धनखड़ की नकल उतारे जाने के खिलाफ बुधवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध मार्च निकाला और पार्टी का पुतला जलाया था।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “कांग्रेस और विपक्षी नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर पर हमला किया है। उन्होंने संसदीय मर्यादा को तार तार किया है। हम यहां राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं से माफी मांगने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर एक गरीब किसान का बेटा अपनी क्षमता के कारण इस पद तक पहुंचा है, तो आपको उसका मज़ाक उड़ाने का अधिकार नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *