G20 Summit: दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों-शोरों पर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

G20 Summit: दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी राजधानी में जोरों-शोरों से जारी है, राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है, जिसमें अलग-अलग देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे।

G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के तरफ से स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट किया गया है, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। जी20 बैठक के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए एनडीएमसी कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

G20 Summit:  G20 Summit

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने कुशल श्रमिकों को 3000 वर्दियां वितरित करके जी 20 के आवश्यक कर्तव्यों में लगे अपने कर्मचारियों की दक्षता और व्यावसायिकता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

एनडीएमसी के तरफ से बागवानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नागर और विद्युत सहित एनडीएमसी के विभिन्न विभागों में कुशल श्रमिकों, जैसे माली, सफाई-सेवक, बेलदार आदि कर्मचारियों को प्रदान की है, जो जी20 से संबंधित गतिविधियों के सफल संगठन को सुनिश्चित करने में आवश्यक भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *