Farmers Protest: किसानों के ट्रैक्टर मार्च की वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर ट्रैफिक पर पड़ेगा असर

Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में प्रदर्शनकारी किसान  ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ट्रैक्टर मार्च का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) ने किया है।

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च कू वजह से दिल्ली-नोएडा सीमा पर यातायात प्रभावित हो सकता है। किसानों ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टरों के जरिए विरोध मार्च की योजना बनाई है।

दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग तेज कर दी है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी और नोएडा के बीच सभी सीमा बिंदुओं पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस की तरफ से सघन चेकिंग की जाएगी और हालात के मुताबिक यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन ने दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन ने यातायात को भी प्रभावित किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *