Farmer Protest: एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए ‘दिल्ली मार्च’ का ऐलान किया है, उनके ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टीकरी, सिंधु और गाजीपुर समेत सभी बॉर्डरों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी है।
किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक), दो प्रमुख संगठन हैं, जो किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। इन संगठनों ने तीन मार्च को देशभर के किसानों से बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने तीन मार्च को देश भर के किसानों से विरोध प्रदर्शन के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचने की अपील की है, साथ ही 10 मार्च को चार घंटे के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन की भी अपील की है।