Election 2024: दिल्ली के सदर बाजार में चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की बढ़ी मांग

Election 2024:  आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राजनैतिक दलों की तरफ से देशभर में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान शुरू होने के साथ ही चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की मांग भी बढ़ गई है। दिल्ली के सदर बाजार में दुकानें चुनाव प्रचार की चीजों जैसे झंडे, टोपी, बैज और बैनर से भरी हुई हैं और इन्हें राजनैतिक दलों से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं।

सदर बाजार के व्यापारियों के मुताबिक ज्यादातर ऑर्डर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से मिल रहे हैं, जहां लोकसभा की सीटें ज्यादा हैं. इस बार कारोबारी सस्ते और ईको-फ्रैंडली बैनर, बैग और झंडों में ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं। बहुत से उम्मीदवार भले ही चुनाव प्रचार के पारंपरिक तरीकों को पसंद करते हैं, लेकिन व्यापारियों को लगता है कि राजनैतिक दलों की तरफ से प्रचार में डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने से उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है।

चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की बढ़ती मांग इससे जुड़े कारोबारियों के लिए बिजनेस का अच्छा मौका है, साथ ही इससे दिहाड़ी मजदूरों और महिलाओं को भी रोजगार के मौके मिलते हैं। 2024 के आम चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। नतीजे चार जून को घोषित होंगे।

ऑल इंडिया इलेक्शन मैटेरियल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेड एसोसिएशन महासचिव ने बताया कि सबसे फायदा ये है कि एक फ्लैग लेते हैं 12 रुपये का, उसके लिए डंडा लेंगे पांच रुपये का। उसको बांधने वाले को देंगे 10 रुपये। आज कल लेबर महंगी है वो कहेगा मैं तो 10 रुपये डंडा लूंगा। तो उसको 25 रुपये पड़ गया। एक आठ रुपये का झंडा है। जिसमें लड़ी के अंदर 10 झंडे बंधे हुए हैं। एक किनारा लिया, दूसरा किनारा बांध दिया। 10 रुपये में काम हो गया।”

वहीं व्यापारियों का कहना है कि “अब लोग ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अधिक डिजिटल मार्केटिंग की ओर झुकाव रखते हैं क्योंकि लोगों के पास समय नहीं है। अगर हम बड़े, शहरी मेट्रो शहरों को देखें, तो लोगों के पास सामान्य चुनाव अभियानों के लिए समय नहीं है। इसलिए, डिजिटल अभियान ने हमारे काम पर भी असर डाला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *