Delhi NCR: एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘खतरनाक’ श्रेणी में, आनंद विहार में एक्यूआई सबसे ख़राब

Delhi NCR:  दिल्ली की एयर क्वालिटी गुरुवार को खतरनाक श्रेणी में रही, आनंद विहार में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 681 पर पहुंच गया जबकि मुंडका में 612 और मध्य दिल्ली के इलाकों में 296 दर्ज किया गया।

वहीं कल अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े पांच बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 48 प्रतिशत रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बुधवार शाम सात बजे 357 दर्ज किया गया।

राजधानी में एक्यूआई लगातार छठे दिन “बहुत खराब” श्रेणी में रहा जबकि बवाना और रोहिणी जैसे दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया है।

Delhi NCR:  Delhi NCR: 

बता दे कि 0-50 एक्यूआई श्रेणी को ”अच्छा”, 51-100 को ”संतोषजनक”, 101-200 को ”मध्यम”, 201-300 को ”खराब”, 301-400 को ”बहुत खराब”, 401-500 को ”गंभीर” माना जाता है जबकि 500 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर प्लस” श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *