Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि यहां लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को उसकी मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे प्रारंभ हो जाएंगी। डीएमआरसी के प्रिसिंपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि चुनाव ड्यूटी पर लगाएं गए कर्मियों को आवाजाही में सहूलियत हो।
एक्स’ पर पोस्ट में डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन शनिवार 25 मई को दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह चार बजे शुरू हो जाएंगी ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
दयाल ने कहा कि सुबह चार बजे से प्रात: छह बजे तक सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेंगी। उसके बाद सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी जो पूरे दिन जारी रहेंगी। बता दे कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर वोटिंग 25 मई को होगी।