Delhi Liquor Scam: दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

Delhi Liquor Scam:दिल्ली शराब नीति केस में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने खारिज कर दी है। अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगे हुए आरोप बेहद गंभीर हैं। वे एक पावरफुल पर्सन हैं, उनको जमानत मिलती है तो गवाहों के प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, अब मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है।

Delhi Liquor Scam:  Delhi Liquor Scam:

दरअसल, सीबीआई (CBI) केस में आप नेता मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस दिनेश शर्मा ने सिसोदिया की याचिका को खारिज करते हुए सबूतों पर चिंता जाहिर की है। अदालत ने कहा कि मनीष सिसोदिया का इस मामले में व्यवहार ठीक नहीं है। वो सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं।

बता दें, सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया था और कहा था कि सिसोदिया के विभागों के ऑफिस और नौकरशाहों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। उनपर सिसोदिया का प्रभाव और दबदबा स्पष्ट है। इतना ही नहीं ऊंचे पदों पर बैठे उनकी पार्टी के सहयोगी जांच को प्रभावित करने के लिए गलत दावे कर रहे हैं। वे यह भी कह रहे है कि सिसोदिया राजनीतिक बदले का शिकार हुए हैं।

Delhi Liquor Scam: दरअसल, मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं जो फरवरी महीने से जेल में बंद हैं। वहीं, पिछली सुनवाई में भी सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने की याचिका का विरोध किया था जिसके बाद अदालत ने 11 मई को इस मामले में फैसले को सुरक्षित रख लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *