Delhi Election Result: 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी BJP, पार्टी में जश्न का माहौल 

Delhi Election Result: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, भाजपा को रुझानों में बहुमत मिल गया है। जिससे भारतीय जनता पार्टी के लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस का सफाया हो गया है, कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाई है.

एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता जीत की तरफ बढ़ रही पार्टी की राजनीतिक सफलता का जश्न मना रहे हैं, आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं, मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा।

जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को भी हार मिली है, हालांकि आतिशी जीत गई हैं। कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है, कभी भाजपा तो कभी आप बढ़त बना रही है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है, मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं, 27 सालों का बहुत बड़ा वनवास काटकर भाजपा दिल्ली में आई है’। यह शानदार जीत दिल्ली में भाजपा सरकार के समग्र विकास की नीति और गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू करने के संकल्प तथा संगठन की कार्यशैली तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है।

इसके साथ ही राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “..27 सालों का बहुत बड़ा वनवास काटकर भाजपा दिल्ली में आई है… सब पार्टी तय करती है। पार्टी जिसे जो जिम्मेदारी देती है वह निभाता है,  ‘दिल्ली के मतदाताओं ने कभी भी भाजपा को छोड़ा नहीं था’

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा कि “यह दिल्ली के नागरिकों की जीत है। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है, दिल्ली के मतदाताओं ने कभी भी भाजपा को छोड़ा नहीं था, लोकसभा चुनाव में लगातार भाजपा को जीत मिली थी लेकिन लोकल मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को गुमराह किया था।

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया है, जनता प्रधानमंत्री के साथ है। यह बहुत बड़ी जीत है, यह जनता की जीत है, इस जीत के शिल्पकार प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *