Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से किसी ने भी सुबह सात बजे हवा की गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज नहीं की।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।
दिल्ली की हवा “बहुत खराब थी, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हवा के पैटर्न में बदलाव की वजह से अगले 24 घंटों में ये “गंभीर” स्तर तक खराब हो सकती है।