DELHI: मयूर विहार में बेकाबू कार ने कईयों को रौंदा, एक की मौत और कई घायल

DELHI:  दिल्ली के गाजिपुर थाना क्षेत्र के मयूर विहार फेज तीन में एक बेकाबू कार ने वीकली मार्केट में कई लोगों को टक्कर मार दी, पुलिस के मुताबिक हादसे में एक युवती की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। हादसे का शिकार होने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं।

पूरा हादसा सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सिल्वर कलर की हुंडई गाड़ी तेज स्पीड में भीड़भाड़ वाली वीकली मार्केट में आती है और एक ठेले वाले और मार्केट में मौजूद कई लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगी दुकानों में घुस जाती है।

हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने कार को रोककर ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने तेज रफ्तार में कार बैक की और फिर गाड़ी भगा दी। हालांकि मार्केट में ज्यादा भीड़ होने की वजह से वो ज्यादा दूर भाग नहीं सका, लोगों ने कुछ दूरी पर कार को रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। ड्राइवर को भी चोट आई है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईस्ट दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पहले सात घायलों की सूचना मिली थी, बाद में तीन और घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया है। इनमें से एक युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उसकी पहचान 22 साल की सीता देवी के रूप में हुई है, जो खोड़ा की रहने वाली थी। आरोपित कार ड्राइवर का भी पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है।

ईस्ट दिल्ली डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि “तकरीबन साढ़े नौ-पौने दस के करीब एक हुंडई गाड़ी थी, मॉडल अभी कंफर्म नहीं हो पाया है, लेकिन शायद हुंडई औरा था, वो गाड़ी बुध बाजार में लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी। इसमें काफी लोग इंजर्ड थे। पहले हमें खबर मिली थी कि सात लोग हैं, जिनको हमने मौके से लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल भेजा था। अब शायद तीन और इंजर्ड निकले हैं, इनमें से एक क्रिटिकल हैं, एक की डेथ हो चुकी है, बाकी सब माइनर इंजरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *