Delhi: बीजेपी नेताओं ने किया एकजुटता का प्रदर्शन, सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा ये बॉयो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश उनका परिवार है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और नितिन गडकरी सहित कई बीजेपी नेताओं ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।

दरअसल आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी का परिवार न होने को लेकर टिप्पणी की थी। इसके एक दिन बाद बीजेपी नेताओं ने पीएम के प्रति इस एकजुटता का प्रदर्शन किया है।

सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में रैली में मोदी ने कहा था कि परिवारिक पार्टियों के चेहरे अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन उनका मकसद झूठ और लूट ही है। उन्होंने कहा, देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *