Delhi: घने कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में विजिबिलिटी कम

Delhi:  दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

मौसम विभाग ने सुबह आठ बजे शहर भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, क्योंकि कई हिस्सों में विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास रही भारतीय मौसम विभाग के कलर कोड के मुताबिक ‘येलो’ अलर्ट तैयार रहने जबकि ‘रेड’ अलर्ट सबसे ज्यादा सतर्कता बरतने और हालात के मुताबिक कार्रवाई करने को कहता है।

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग के पास सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई जबकि पालम में विजिबिलिटी 125 मीटर रही, कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली करीब 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

हालांकि, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के एक अधिकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे के बाद हालात सुधरने लगेंगे। स्काईमेट के अधिकारी महेश पलावत ने लोगों से सावधानी बरतने और एहतियात के साथ वाहन चलाने की सलाह दी है।

महेश पलावत के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में घने कोहरे की वजह से रेल, सड़क, हवाई यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली में एक्यूआई एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 अंकों के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

लोगों का कहना है कि आज इस साल पहली बार मुझे ठंड का अहसास हो रहा है और मैं आया हूं चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए। हम लोग हाथ सेक रहे हैं, चाय पी रहे हैं। आगे कुछ दिख नहीं रहा है, गाड़ियां भी चल रही हैं वो भी दिख नहीं रहे हैं इतना कोहरा ज्यादा पड़ रहा है। ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है क्योंकि ठंड बहुत लेट आई है।उम्मीद है कि थोड़ा ये जनवरी-जनवरी ठंड रहेगी अभी। बहुत ज्यादा कोहरा पड़ रहा है, हम तो दुआ करते हैं ऊपर वाले से कि हर गाड़ी वाला सुरक्षित अपने बच्चों के पास पहुंचे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *