दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में 12430 नई कक्षाओं का किया उद्घाटन

दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में नित नए मुकाम हासिल करने वाली दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के 239 स्कूलों में 12430 नए क्लासरूम का वर्चुअल उदघाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सतेंद्र जैन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. आपको बता दें कि दिल्ली के 239 स्कूलों में से एक रोहिणी सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय विद्यालय भी शामिल है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए क्लासरूम का उदघाटन किया. गौरतलब है कि रोहिणी सेक्टर 8 के सर्वोदय विद्यालय में हाल ही में नई इमारत बनकर तैयार हुई थी, जिसका उदघाटन किया गया. 108 कमरे के इस नई इमारत में बच्चों की शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में कई खास कदम उठाए गए हैं. बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ शिक्षा प्रदान करने के मकसद से इस इमारत में साइंस लैब, कॉमर्स लैब और लाइब्रेरी सरीखे कई ऐसे कमरे बनाए गए हैं, जिससे छात्र ना केवल पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे बल्कि अपनी शिक्षा को नया आयाम देते हुए समाज में एक बेहतर उदाहरण साबित कर सकेंगे. इस दौरान खुशी करते हुए रोहिणी सेक्टर 8 के सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश झा ने बताया कि ये शिक्षा जगत में एक नई क्रांति है. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में 108 नए कमरे बनकर तैयार हुए हैं, और साथ ही 12 कमरे के बराबर का एक हाल तैयार किया गया है, जिससे बच्चों को बेहतर सुविधा प्रदान किया जा सके. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मकसद से नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. केजरीवाल सरकार ने अपनी इसी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए दिल्ली के अलग अलग स्कूलों में नए क्लासरूम का उदघाटन कर दिल्ली वासियों को नया तोहफा दिया. इस दौरान शिक्षक और छात्र दोनो ही बेहद खुश नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *