Delhi: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर जिले के फतेहपुर बेरी गांव में कचरे से भरे बदबूदार नाले स्वास्थ्य के लिए बड़ा संकट बने हुए हैं। इलाके में रहने वाले लोगों की शिकायत है कि मानसून के दौरान हालात हर साल बदतर हो जाते हैं। कचरे और गंदगी से जाम हुए नाले का पानी निकलकर मुख्य रास्तों पर आ जाता है। कई बार तो ये गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस जाता है।
गंदे पानी से भरे ये नाले इलाके में कई बीमारियों की जड़ बन गए हैं। इसकी वजह से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। कई लोग तो इसकी वजह से हुई खतरनाक बीमारियों से जान भी गंवा चुके हैं। फतेहपुर बेरी गांव के लोगों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत किए जाने पर कई अधिकारी और नेता यहां आए तो लेकिन नाले की सफाई के लिए कुछ नहीं किया गया।
फतेहपुर बेरी गांव के लोग अब दिल्ली की नई सरकार से आस लगाए हैं कि वे उन्हें गंदे नालों की इस दिक्कत से निजात दिलाएगी और उनके इलाके को साफ-सुथरा और रहने लायक बनाएगी।