Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘डोनेट फॉर देश’ क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत की

Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान को लॉन्च किया। ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान की शुरुआत  करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के खाते में एक लाख 38,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

अभियान के बारे में कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू कर रहे हैं। ये एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है। महात्मा गांधी के 1920 के ‘तिलक स्वराज फंड’ की स्थापना करके पूरे देशवासियों से कहा कि मदद करें और अंग्रेजों को देश से भागया। कांग्रेस इस अभियान से देश में क्रांति ला रही है। कांग्रेस के 138 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर खड़गे जी कांग्रेस पार्टी को
1.38 लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ”हमारी पार्टी के नेताओं ने एक ऐप बनाया है। ये पहली बार है कि कांग्रेस ने कुछ ऐसा बनाने की पहल की है जहां देश के निर्माण के लिए आम नागरिकों का वित्तीय सहयोग लिया जाएगा।” क्राउडफंडिंग के लिए कांग्रेस की तरफ से दो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं। इसमें से पहला प्लेटफॉर्म डोनेशन के लिए बनाई गई वेबसाइट donateinc.in है, जबकि दूसरा प्लेटफॉर्म कांग्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट inc.in है

उन्होंने बताया कि “यह हमारे पार्टी के सभी नेताओं ने मिलकर एक ऐप तैयार किया है और ये मैं ये समझूंगा ये पहली बार है कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों से यानी आम जनता से मदद लेकर देश को बनाने के लिए ये किया है। जिसको ‘डोनेट फॉर देश’ कंट्री और हम अगर कहें तो देश के लिए है। डोनेशन ये सब देश के बनाने में हमको मदद होता है और छोटे-छोटे डोनर के पास हम अपना डोनेशन लेकर देश को बना सकते हैं। क्योंकि सिर्फ अमीरों के ऊपर ही आप भरोसा करके काम करते जाएंगे तो ये कल के दिन उनके कार्यक्रम को और उनके पॉलिसी को हमको मानना पड़ता है। जब देश के सारे लोग इसमें शामिल होंगे, तो यह हमको सबकी जो पहले से ही हमारी पार्टी गरीबों के और जो बैकवर्ड शेड्यूल हैं सभी जातियां हो, कोई भी अपर कास्ट हो, गरीब है ऐसे ही लोग पहले से हमको मदद करते हुए आए हैं। इसी ढंग से महात्मा गांधी जी भी सब लोगों से डोनेशन लेकर ही देश को आजाद कराया है तो इसीलिए हम इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *