Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, आज देश की राजधानी में एक्याआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 के साथ गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
तापमान में गिरावट के साथ-साथ घना कोहरा छाया रहा, इससे सुबह साढ़े आठ बजे तक विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई, सुबह ह्यूमिडिटी का लेवल 84 फीसदी रहा, दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 426 था, 400 या उससे ज्यादा के एक्यूआई को “गंभीर” श्रेणी में रखा जाता है।
दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से एक को छोड़कर सभी रेड जोन में थे। लोधी रोड स्टेशन का एक्यूआई “बहुत खराब” श्रेणी में होने की वजह से रेड जोन में नहीं था। दिल्ली की वायु गुणवत्ता पहली बार रविवार को “गंभीर प्लस” श्रेणी में पहुंच गई थी। इसके चलते सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के फेज फोर प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।
ग्रैप का फर्स्ट फेज – “खराब” (एक्यूआई 201-300), फेज टू – “बहुत खराब” (एक्यूआई 301-400), फेज थ्री – “गंभीर” (एक्यूआई 401-450), और स्टेज फोर – “गंभीर प्लस” (एक्यूआई 450 से ऊपर) होता है।