Delhi: वायु प्रदूषण को लेकर बढ़ी राजनीति, एक-दूसरे लगाए जा रहे आरोप

Delhi:  देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति मे पहुंच गया है, इसके साथ ही वायु प्रदूषण को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर पहुँच गई है। पंजाब-हरियाणा पराली जलाने से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने हरियाणा पर पलटवार करते हुये कहा कि पंजाब में पराली जली है, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने के मामलों में 41 प्रतिशत तक कमी आई है।

बता दें कि अभी तक पंजाब में पराली जलाने के 17403 मामले सामने आये हैं, हरियाणा की तुलना में पंजाब में गेहूं और धान की पैदावार अधिक मात्रा में होती है यही वजह है कि पंजाब में ज़्यादा पराली जलाने के मामले सामने आये, लेकिन यह पिछले सालों की तुलना में कम है। सरकार किसानों की भी हर संभव मदद कर रही साथ ही प्रशासन भी पराली जलाने के रोकथाम में लगा हुआ है। दिल्ली से पंजाब काफ़ी दूरी पर है एसे से पंजाब को धुँआ दिल्ली जा रहा है यह कहना ठीक नहीं है.

Delhi:  Delhi: 

वहीं पंजाब और हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पंजाब सरकार ने हिदायत के तौर में एडवाइज़री जारी की है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का कहना है कि पंजाब से हालात गंभीर तो नहीं है, लेकिन प्रदूषण जिस तरह से बढ़ रहा है. इससे मद्देनज़र हिदायत के तौर पर एडवाइज़री जारी की गई है, सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे है वो घर से बिना मास्क लगाए न निकलें. इसके साथ ही किसानों से अपील की है वो पराली ना जलाये और लोग कम से कम वाहन का इस्तेमाल करें।

मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि यूपी और हरियाणा का धुँधा पंजाब और दिल्ली पहुँच रहा है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। यह गंभीर समस्या है ऐसे में इस पर राजनीति ना करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल प्रभाव से राज्यों की बैठक बुलानी चाहिये ताकि इसका हल निकाल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *