Delhi: दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण का कहर, स्कूलों पर सरकार का बड़ा फैसला

Delhi: दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण का कहर लगतार बढता जा रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करी है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस सीज़न में पहली बार गुरुवार को “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया, वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह में प्रदूषण और बढ़ने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।”

दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशनों में से कम से कम 18 ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया।

एक्यूआई  स्तर 400  पार –  Delhi:

आनंद विहार (450),

बवाना (452),

बुराड़ी क्रॉसिंग (408),

द्वारका सेक्टर आठ (445),

जहांगीरपुरी (433),

मुंडका (460),

एनएसआईटी द्वारका (406) ,

नजफगढ़ (414),

नरेला (433),

नेहरू नगर (400),

न्यू मोती बाग (423),

ओखला फेज टू (415),

पटपड़गंज (412),

पंजाबी बाग (445),

आर के पुरम (417),

रोहिणी ( 454),

शादीपुर (407)

वज़ीरपुर (435)

Delhi:

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “सामान्य”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *