Air Quality: दिवाली से पहले बिगड़ने लगी दिल्ली की हवा, कई इलाकों का AQI खराब

Air Quality: दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया, सुबह नौ बजे एक्यूआई 259 दर्ज किया गया।

लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है जब प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता फैलाई जाए और सरकार का सहयोग किया जाए। मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 था, जबकि शहर का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है।

0-50 एक्यूआई श्रेणी को ”अच्छा”, 51-100 को ”संतोषजनक”, 101-200 को ”मध्यम”, 201-300 को ”खराब”, 301-400 को ”बहुत खराब”, 401-500 को ”गंभीर” और 500 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर प्लस” श्रेणी में आता है।

लोगों का कहना है “यह वो समय है जब हर साल, हर महीने प्रदूषण बढ़ता है, त्योहारी सीजन एक विशेष कारण है। सरकार ने कई कदम उठाए हैं और जागरूकता बढ़ी है, इसमें समय लगेगा। लोगों को सरकार के साथ सहयोग करने की जरूरत है।”

Air Quality:  Air Quality: 

इसके साथ ही निवासियों ने बताया कि “परेशानियां तो काफी हैं पर मैं यही बोलना चाहूंगा कि हमको सस्टेनेबिलिटी की तरफ देखना पड़ेगा। प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने जैसे व्यक्तिगत कदम उठाने होंगे, ये हमारी मदद करेगा। लेकिन हमको सस्टेनेबिलिटी की तरफ देखना पड़ेगा। जो इंडस्ट्रीज हैं दिल्ली के आसपास और जो त्योहार वगैरह हैं उसमें सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रीत करके, पटाखो का कम इस्तेमाल करके हम इसको कंट्रोल कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *