दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम,Agnipath Scheme के विरोध में आज है भारत बंद

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज छात्रों के साथ आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. भारत बंद के आह्वान को देखते हुए राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की सख्त चेकिंग वजह से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर सरहौल बॉर्डर पर इस वक्त भारी जाम लगा हुआ है. इसके साथ ही गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम में भी प्रदर्शन को विफल करने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे कानून-व्यवस्था को बाधित न करें. इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि जो ऐसा करते पाए जाएंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं, फरीदाबाद में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि वे किसी भी अप्रिय घटना को टालने की कोशिश के तहत कई स्थानों पर नाकाबंदी कर रखी है. सुरक्षा के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को मैदान में उतारा गया है.

इसलिए है भारत बंद

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते 14 जून को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की अल्पकालीन भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना का के शुरुआत का ऐलान किया था. इस योजना के तहत, साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के युवा पुरुषों और महिलाओं को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में चार साल के अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाता है. छात्र और विपक्षी पार्टियां इसे सेना के निजीकरण और साथ ही देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करार देकर इसका विरोध कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *