Patna: बिहार पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई को लापता हुए बैंक मैनेजर का शव पटना के एक कुएं से बरामद हुआ, मृतक की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में हुई है, जो आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में काम करता था।
कुएं से शव और उसकी स्कूटी बरामद कर ली गई है। डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया है। शुरुआती जांच में ये एक्सीडेंट लग रहा है, क्योंकि कुएं की कोई चारदीवारी नहीं है और हो सकता है कि स्कूटी रात में उसमें जा गिरी हो।
पुलिस के मुताबिक, अभिषेक वरुण ने लापता होने वाले दिन सुबह 3 बजे अपने परिवार को फोन किया था। आखिरी फोन कॉल में उसने बताया था कि उसकी स्कूटी उस पर गिर गई है और कुएं के अंदर अंधेरा है।
एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि “यह अभिषेक वरुण जो मलाही पकड़ी में रह रहे थे। 13 (जुलाई) को ये गणपति उत्सव हॉल गए थे पार्टी में, वहां से 10 बजे रात में ये निकले स्कूटी से और इस संबंध में इनके परिजन … थाना में कांड दर्ज किए थे गुमशुदगी का। आज 15 तारीख को ये हसनपुर के पास जो रास्ता है कच्ची सड़क है ये, इसके बगल में कुएं में एक स्कूटी और एक बॉडी दिखाई पड़ रहा है। सूखा कुआं है और डॉग स्क्वायड टीम को बुला लिया गया है।”
“अभी पहले देखकर एक्सीडेंट लग रहा है, क्योंकि सड़क बगल में तीन-सीढ़े तीन फीट ऊंची है और उसके बगल में पुराना कुआं है और कुएं में कोई रोक नहीं है। वो खेत के लेवल में है, तो गाड़ी फिसल कर गिर सकती है।”