Indore: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के रहने वाले सुशील नथानियल के परिवार ने कहा कि वह पर्यटकों के लिए सुरक्षा में चूक से दुखी हैं, उन्होंने उम्मीद जताई कि आतंकवादी हमले के मद्देनजर कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
नथानियल के छोटे भाई विकास ने कहा, “हम आतंकवादी हमले में सुशील की मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन हम जम्मू-कश्मीर जैसे स्थान पर पर्यटकों के लिए सुरक्षा में चूक से दुखी हैं।”
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पहलगाम की घटना के बाद सरकार जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करेगी। विकास की पत्नी जेमा ने भी कहा कि पर्यटकों को आतंकवादी घटनाओं से बचाने के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जानी चाहिए।
नाथनियल इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में मैनेजर के पद पर तैनात थे। इससे पहले वे इंदौर में एलआईसी के मंडल कार्यालय में भी काम कर चुके थे। नाथनियल के सहकर्मी उन्हें एक खुशमिजाज व्यक्ति के रूप में याद करते हैं। एलआईसी के इंदौर मंडल में उनके साथ काम कर चुकी ज्योति जॉन ने कहा कि “नाथनियल हमेशा सभी से मुस्कुराते हुए मिलते थे। मैं उनके पूरे परिवार के बहुत करीब रही हूं।”
विकास, नथानियल के छोटे भाई “हम आतंकवादी हमले में सुशील की मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन हम जम्मू-कश्मीर जैसे स्थान पर पर्यटकों के लिए सुरक्षा में चूक से दुखी हैं। ज्योति जॉन, नैथेनियल की सहकर्मी “नाथनियल हमेशा सभी से मुस्कुराते हुए मिलते थे। मैं उनके पूरे परिवार के बहुत करीब रही हूं।”