Ghaziabad: पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, महिला ने रची थी साजिश

Ghaziabad: गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में बीते 10 अप्रैल को हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी के रूप में वह महिला है जिसने अपने घर में लूट होना बताया था, महिला से कड़ाई से पूछताछ करने में यह पूरा मामला सामने आया।

दरअसल महिला ने तकरीबन डेढ़ महीने पहले अपने घर में रख्खे अपने बुजुर्गों का अपने रिश्तेदारों का और अन्य सबका सोना चोरी करके अपने घर पर ले गई थी, जिसके बाद महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर मेरठ में जाकर सारा सोना बेच दिया और अपने ससुराल आकर ठीक डेढ़ महीने बाद इस घटना को कारित होना बताया इस घटना में महिला के साथ में उसका पिता ओर माँ भी शामिल थी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के पीछे खड़ी दोनों महिलाओं का रिश्ता आपस में मां बेटी का है, साथ में उसका पिता भी खड़ा हुआ है, पिता के साथ उसकी सहयोगी अकबर भी मौजूद है, इन चारों ने ही लूट की झूठी घटना होना बताया था, हालांकि गाजियाबाद की पुलिस ने इस पूरे घटना का सफल अनावरण किया है।

उसके पिता और महिला के द्वारा इस पूरी घटना का ताना-बाना बना गया था, जिसमें अकबर नाम के एक युवक ने भी इनका साथ दिया था, लेकिन गाजियाबाद के हाईटेक पुलिस ने इस फर्जी लूट का खुलासा करते हुए चोरी किया गया सोना और अन्य सामान बरामद कर लिया है फिलहाल महिला और उसके साथियों को जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस ने कथित तौर पर लूट की घटना बताने वाली महिला के कहने पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन अब इस फर्जी लूट की घटना पर से पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला समेत उसकी मां उसके पिता और सहयोगी अकबर को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *