Delhi News: पुलिस ने “अमेजॉन एग्जीक्यूटिव की सनसनीखेज हत्या” के मामले का वांटेड क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

Delhi News:  यमुनापार के इलाके में “अमेजॉन एग्जीक्यूटिव की सनसनीखेज हत्या” के मामले में वांटेड क्रिमिनल को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह माया गैंग का मेंबर बताया जा रहा है। इसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस टीम ने जप्त किया है। गिरफ्तार क्रिमिनल की पहचान अदनान उर्फ डॉन उर्फ अमन के रूप में हुई है। यह दिल्ली के भजनपुरा इलाके का रहने वाला है। जो स्कूटी बरामद की गई है, वह सदर बाजार थाना इलाके से चोरी की निकली है।

गौरतलब है की सनसनीखेज हत्या की यह वारदात पिछले महीने अगस्त में भजनपुरा इलाके में हुई थी। स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम भजनपुरा में हुई हत्या के मामले में इस क्रिमिनल अदनान को तलाश कर रही थी। इसके बारे में पुलिस को पता चला कि यह सदर बाजार इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है।

Delhi News:  Delhi News: 

उस सूचना पर डीसीपी क्राइम अमित गोयल की देखरेख में एसीपी रमेश चंद्र लाम्बा, इंस्पेक्टर पंकज मलिक, सब इंस्पेक्टर रूपेश, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, गजेंद्र, राजेंद्र और कांस्टेबल रविंद्र और दिनेश की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया। जैसे ही यह क्रिमनल वहां पर पहुंचा पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और उसके पास से हथियार बरामद किया गया।

गौरतलब कि पिछले महीने 29 अगस्त को रात 10:30 बजे के आसपास यमुनापार के भजनपुरा इलाके में हत्या की वारदात हुई थी। जिसमें दो स्कूटी पर सवार पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। कई राउंड गोली चलाकर हरप्रीत और उसके रिलेटिव पर फायर कर दिया था। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। बाद में इलाज के दौरान हरप्रीत की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *