Budaun: डबल मर्डर केस में आरोपित जावेद ने बरेली में किया सरेंडर

Budaun: बदायूं दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपित जावेद ने बरेली में सरेंडर कर दिया है, उसके बाद पुलिस उसे बदायूं ले आई है। साजिद और उसके भाई जावेद ने बदायूं की बाबा कॉलोनी में कथित तौर पर घर में घुसकर दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी, दोनों सगे भाई थे, हमले में इनका तीसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन वो किसी तरह से बच निकला।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपित साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जबकि जावेद फरार हो गया था। बता दें कि आरोपित ने हाल ही में नाई की दुकान खोली थी, वो देर शाम को एक घर में घुसा और तीन भाइयों,12 साल के आयुष, आठ साल के अहान उर्फ हनी और 10 साल के युवराज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, आयुष और अहान की मौत हो गई थी, युवराज गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है।

इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपित साजिद की दुकान में आग लगा दी थी। लोगों ने आसपास की कुछ दुकानों को भी निशाना बनाया था। इस पर बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि “इस दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी था जावेद आरोपित साजिद का भाई। उसकी गिरफ्तारी आज जनपदीय पुलिस के द्वारा की गई है। उसके द्वारा पुलिस के दवाब से जो उसपर ईनाम कराया गया था उसने आज बरेली में बारादरी थाने की जो सेटेलाइट चौकी है वहां उसने आत्मसमर्पण किया था और उसने अपना एक वीडियो भी वायरल कर लिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *