Banda: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अर्धसैनिक बल तैनात

Banda: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जेल में मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम में पांच डॉक्टरों का पैनल शामिल होगा, जिसमें से तीन जनपद के बाहर से होंगे। इस लिहाज से बांदा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अर्धसैनिक बल तैनात हैं।

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर लाया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा। माफिया मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी समेत कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है, साथ ही पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इससे पहले मंगलवार को तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद मुख्तार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद अंसारी को छुट्टी दे दी गई थी। 63 साल का मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहा है। 2005 से वो उत्तर प्रदेश और पंजाब की जेल में बंद रहा, उसके खिलाफ 60 से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित थे, मुख्तार को सितंबर 2022 से आठ मामलों में उत्तर प्रदेश की कई अदालतों की तरफ से सजा सुनाई गई थी और वो बांदा जेल में बंद था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *