Asad Encounter Case: माफिया अतीक अहमद बेटे की मौत के बाद टूटा, पूछताछ में रोया, कहा- सबसे बड़ा गम

Asad Encounter Case: माफिया अतीक अहमद अपने बेटे की मौत के बाद टूट चूका है , सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान अतीक अहमद कई बार रोया है और कहा कि सब मेरी ही गलती है, इसमें असद की कोई गलती नही थी. अतीक ने कहा दुनिया का बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव सबसे बड़ा गम होता है.

पूछताछ में रोया अतीक :

यूपी पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद से पूछताछ कर रही है. और असद अहमद की मौत के बाद अतीक अहमद पूछताछ में कई बार रो पड़ा. बताया जा रहा है कि पहले राउंड में अतीक अहमद और अशरफ से लगभग 7 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए. थे जिसमे कई बार वो रोया है. रोने के बाद उसने कहा कि सब गलती उसकी ही है और उसके कहने पर ही असद इस प्लानिंग में शामिल हुआ था. इसके साथ कहा कि इस उम्र में कंधे पर बेटे की बॉडी होना सबसे बड़ा गम है. अतीक अहमद कई बार रोया और कहा कि सब मेरी गलती है और अब हम मिट्टी में मिल चुके हैं. लेकिन इन सब में असद की कोई गलती नहीं थी.

Asad Encounter Case:

Asad Encounter Case:

अतीक अहमद ने उमेश पाल मर्डर केस में बेटे के एनकाउंटर के बाद प्लानिंग की बात कबूल कर ली है. सूत्रों के अनुसार, अतीक ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग उसी ने बनाई थी. उसने पुलिस को बताया कि कोई असद की अम्मी से मिलवा दे. कहा जा रहा है कि असद के एनकाउंटर खबर जैसे ही अतीक को मिली थी तो वह कोर्टरूम में ही रोने लगा था. इतना ही नहीं उसने माना है कि सभी को सिम और मोबाइल दिलाए गए थे साथ ही उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ को जेल में मोबाइल भी उसी ने दिलवाया था.

अतीक अहमद ने बताया कि अतीक ने कबूल किया है कि असद उसके ही कहने पर इस प्लानिंग में शामिल हुआ था और शूटर्स का इंतजाम अशरफ ने किया था. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान असद अहमद को मार गिराया था. कहा जा रहा है कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में असद अहमद शामिल था जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, असद के साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया था. दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *