Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक और दूसरा सामान बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीएलजीए बटालियन को विस्फोटक सामान की सप्लाई करने के आरोप में यह गिरफ्तारी हुई है, आरोपितों की गिरफ्तारी में जिला पुलिस बल, तकनीकी टीम और नक्सल सेल इंटैलिजेंस ब्रांच के जवानों ने अहम भूमिका निभाई। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आकाश राव गिरेपुंजे ने बताया कि सुकमा थाना पुलिस ने पीएलजीए बटालियन के सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान चिंतलनार के रहने वाले मंतोष मंडल और आंध्र प्रदेश में रहने वाले नागार्जुन को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पोटेशियम नाइट्रेट, यूरिया पाउडर और दूसरा विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपित,नक्सलियों की बटालियन टीम को वॉकी-टॉकी, यूरिया, गन पाउडर की सप्लाई कर रहे थे।
एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे ने कहा कि “थाना सुकमा में पीएलजीए बटालियन का जो सप्लाई नेटवर्क है, उसको ध्वस्त करने में सफलता मिली है। इसी के अंतर्गत आज कार्रवाई करते हुए मंतोष मंडल निवासी चिंतलनार और नागर्जुन निवासी आंध्र प्रदेश इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से पोटेशियम नाइट्रेट, यूरिया पाउडर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इसके अलावा इन्होंने बोला कि 2020 से ये लोग नक्सलियों को जो बटालियन टीम है, उनको वॉकी-टॉकी, यूरिया, गन पाउडर और अन्य विस्फोटक सामग्री सप्लाई करते थे। इन दोनों की गिरफ्तारी की वजह से बटालियन का जो सप्लाई नेटवर्क है, वो कमजोर करने में आज सफलता मिली है।”