Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो शहीद सुरक्षाकर्मियों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, दोनों नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव और स्पेशल टास्क फोर्स के कांस्टेबल वासित रावटे शहीद हुए थे। उनके पार्थिव शरीर को रायपुर लाया गया, जहां उन्हें परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
ध्रुव बलौदाबाजार-भाटापारा जिला और रावटे बालोद जिला के रहने वाले थे। डीजीपी अरुण देव गौतम ने बताया कि “आज यहां हम हमारे दो शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रस्तुत हुए हैं एस.टी.एफ का बहादुर जवान नरेश ध्रुव और बसित रावटे इन दो जवानों की शहादत हुई है उस पर हम सब अधिकारी उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं इन जवानों ने जिस बहुत बहादुरी से ऑपरेशन में भाग लिया है उसकी सफलता के रूप में 31 नक्सलवादी को मारने का मौका मिला है यह बहुत कठिन क्षेत्र जो इंद्रावती नेशनल पार्क का एरिया है उसमें घुसकर इन्होंने बहुत बहादुरी पूर्ण तरीके से इस काम को अंजाम दिया है”
अधिकारियों ने बताया कि 650 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग दिशा से इंद्रावती नेशनल पार्क को घेरा और 31 नक्सलियों को उनके गढ़ में ही ढेर कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 81 नक्सलियों को मार गिराया है, 2024 में ये आंकड़ा 219 था।