Share Market: सेंसेक्स पहली बार 75,000 के पार बंद हुआ, निफ्टी ने भी छुई नई ऊंचाई

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 354 अंक चढ़ कर पहली बार 75,000 के पार बंद हुआ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। एफएमसीजी, एनर्जी और मेटल शेयरों में बढ़ोतरी से बाजार में तेजी रही।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ अपने अब तक के हाई लेवल 75,038.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक वक्त यह 421.44 अंक की तेजी के साथ 75,105.14 पॉइंट के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। एनएसई यानी निफ्टी भी 111.05 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 22,753.80 के हाई लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 132.95 अंक उछलकर 22,775.70 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया था।

दोनों सेंसेक्स कारोबार के दौरान अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गये थे, सेंसेक्स पहली बार 75,000 के ऊपर पहुंचा था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से ये नुकसान में रहा था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। इसका कारण छोटी (स्मॉल कैप), मझोली (मिड कैप) और बड़ी कंपनियों (लार्ज कैप) कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी का होना है।’’

उन्होंने कहा कि निवेशकों की नजर फेडरल ओपन मार्केट कमेटी यानी एफओएमसी की बैठक की जानकारी और अमेरिका में मुद्रा स्फीति के आंकड़े पर है। सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले प्रॉफिट में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *