Jammu-Kashmir: कश्मीर की पारंपरिक हैंड मेड चटाई वागू का बढ़ रहा चलन

Jammu-Kashmir: कश्मीर की ग्रामीण आबादी कभी बड़े पैमाने पर पारंपरिक हैंड मेड ईख की चटाइयों का इस्तेमाल करती थी, जिसे स्थानीय भाषा में ‘वागू’ कहा जाता है। गांवों में इनका चलन भले ही कम हो गया हो, लेकिन घाटी के शहरी इलाकों में इसकी तेजी से वापसी हो रही है।

उद्यमी अपने व्यावसायिक जगहों को आकर्षक बनाने के लिए इन वागू का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे यहां आने वालों को कश्मीर की पारंपरिक चटाई की झलक मिल रही है, जो कि लंबे समय से उपेक्षित थी।

वागू एक समय कश्मीर के हर घर में मौजूद थी। ये चटाइयां फर्श की सुंदरता बढ़ाती थीं और सजावट के लिहाज से भी आकर्षक लगती थीं।

एक वागू को बनाने में दो-तीन दिन लगते हैं, ये उसके साइज पर निर्भर करता है। कारीगर इन वागू को करीब एक हजार रुपये तक में बेचते हैं। बिनकरों ने हस्तशिल्प विभाग के समर्थन से, इस कला के फिर से विस्तार की उम्मीद जताई है।

कई लोगों का मानना है कि ये पारंपरिक चटाई पर्यावरण-अनुकूल होने के साथ ही कश्मीर के मौसम के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। वो ये भी दावा करते हैं कि उन पर बैठने से पीठ दर्द जैसी बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है।

हस्तशिल्प निदेशक महमूद अहमद शाह ने कहा कि हमारी कोशिश यह रही है पिछले एक-आध साल में कि इस क्राफ्ट को थोड़ा सा रिवाइवल करें और साथ ही साथ इसको फिर से अपने घरों में या अपने ये जो हमारे होटल बन रहे हैं या जो ऑफिशियल स्पेसेस बन रहे हैं उसमें कहीं न कहीं ये फिट हो। तो मुझे इस बात की खुशी है कि आज जो हमारे होटल बन रहे हैं, रेस्टोरेंट बन रहे हैं तो कहीं न कहीं वागू का इस्तेमाल हो रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *