Business: आज सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त का सिलसिला रखा जारी

Business: ऑटोमोबाइल और आईटी शेयर चढ़ने और ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों की वजह से बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त का सिलसिला जारी रखा। सेंसेक्स 282 अंक से ज्यादा चढ़कर 64,363 पर बंद हुआ; जबकि निफ्टी 97 अंक से ज्यादा उछलकर 19,230 पर बंद हुआ।

30-पैक सेंसेक्स से टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा बढ़त में रहे; जबकि बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लुढ़के।

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि “दिवाली से पहले बाजार में कुछ मजबूती देखने को मिल सकती है। कुछ चुनींदा क्षेत्र ऐसे हो सकते हैं जहां घरेलू और विदेशी खरीदारी देखने को मिल सकती है। प्रमुख स्तरों की बात करें तो 19,000 से 18,900 नीचे के प्रमुख स्तर होंगे जिससे निफ्टी में मंदी आएगी। वहीं 19,300 के ऊपर बाजार में कुछ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।”

Business: Business

एशियाई बाजारों में शंघाई, सियोल, टोक्यो और हांगकांग भी बढ़त के साथ बंद हुए, यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार भी उछाल के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 1,261 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी बेची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *