Politics: नीतीश कुमार के बयान पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने खेद जताया और माफी मांग ली है, बात वहीं खत्म हो गई.
महिलाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विवादित टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वे माफी मांग चुके है तो बात वहीं पर खत्म हो गई।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर मंगलवार को बिहार विधानसभा में दिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर सवाल उठ रहे हैं।
Politics: 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “नीतीश कुमार जी से जो बातें निकल आई है। उन्होंने उस बात के लिए खेद और माफी मांग ली है। अगर कोई बात उनके मुंह से निकल आई है और उन्होंने खेद और माफी मांग ली है तो बात वहीं खत्म हो गई है। कई बार बातचीत करते-करते कुछ बातें अलग सी निकल जाती है। अब उन्होंने खेद, दुख और माफी मांग ली है तो आप लोगों को भी उस बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।”