Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले बिहार के विधायक विधानसभा में पहुंच चुके हैं, विधानसभा के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मीडिया से बात करते हुए जेडीयू नेता नीरज कुमार ने विधानसभा में बहुमत साबित करने का भरोसा जताया।
बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई है और विधानसभा में विश्वास मत से पहले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एनडीए लेकर आएगा।
जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि तैयारी करने का तो सभी को अधिकार है, लेकिन हमारा फ्लोर टेस्ट के पहले सवाल ये है कि जो माननीय मनोज झा जी जो बयान दे रहे थे कल जो मैं देख रहा था, उस जजमेंट के उस पार्ट को क्यों नहीं बताया कि स्पीकर के खिलाफ जब अविश्वास प्रस्ताव आता है तो स्पीकर को कुर्सी छोड़ना पड़ता है और डिप्टी स्पीकर उसकी अध्यक्षता करते हैं। इस तथ्य को मनोज झा ने छिपा लिया है।”