Patna: पटना में दिन दहाड़े होने वाली चोरी की वारदातों को रोकने के लिए ज्वेलर्स ने दुकान के अंदर बिना चेहरे ढके आने की अपील की है।
ऑल-इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन की बिहार इकाई ने ज्वेलर्स को निर्देश दिया है कि चेहरा ढककर आने वाले ग्राहकों को गहने न तो दिखाएं और न ही बेचें।
ज्वेलर्स ने बैंकों में लागू इसी तरह के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ग्राहकों को दुकानों में अंदर घुसने से पहले हेलमेट या मास्क हटाना होगा।
झांसी में ज्वेलर्स एसोसिएशन ने भी हाल ही में इसी तरह का कदम उठाया है।
पिछले कुछ महीनों में, देशभर में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिनमें नकाबपोश लुटेरों ने आभूषण की दुकानों को निशाना बनाया है।