New Year 2022: न्यू ईयर के लिए पटना के होटल और रेस्टोरेंट सजकर तैयार, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और राकेश मिश्रा करेंगे मनोरंजन

[ad_1]

पटना. पुराना साल बस अब जाने को है और नया साल (New Year 2022) आने वाला है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना (Patna) पर अभी से इसका असर दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते पिछले साल लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebration) नहीं कर सके थे. लेकिन इस बार लोगों ने इसके लिए पूरी तैयारी की है. राजधानी के कई होटलों ने इस बार पटनावालों के लिए स्पेशल अरेंजमेंट कर रखा है. हालांकि कुछ होटल कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर चिंतित हैं और सरकार के आदेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

लेकिन इस सबके बावजूद पटना के कई होटल न्यू ईयर का आगाज बेहतर ढंग से करने में जुटे हैं. गार्गी होटल में डांस और अनलिमिटेड फूड होने के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी नए साल के जश्न में शामिल होंगी. होटल प्रबंधन ने बताया कि होटल के सभी फ्लोर पर विशेष प्रबंध होंगे. यहां बच्चों के लिए किड्स जोन बनाये गए हैं. वहीं, होटल पनास के मैनेजमेंट के मुताबिक उनके यहां ‘नजराना कर के’ कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कपल, सिंगल्स और बच्चों के लिए अलग-अलग प्राइस हैं. अनलिमिटेड फूड, डांस और मस्ती के साथ लोगों के यहां रहने की भी व्यवस्था है. प्रबंधन की मानें तो ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए बाहर से किसी सेलेब्रेटी को नहीं बुलाया गया है. हालांकि दिल्ली से डांस-डीजे और सूफी संगीत का विशेष प्रबंध है.

न्यू ईयर के जश्न को खास बनाने के लिए अलग-अलग होटलों ने अपने यहां मशहूर कलाकारों को लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाया है

न्यू ईयर पार्टी के लिए होटलों और रेस्टोरेंट ने रखा है इंट्री रेट

बात करें होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका की तो यहां 3,999 रुपये में कपल, सिंगल के लिए 2,199 रुपये और किड्स के लिए 999 रुपये में सबकुछ उपलब्ध है. न्यू ईयर पर कोलकाता से बेहतरीन डांसरों के ग्रुप को लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया है. वहीं, होटल पनास में कपल के लिए 4,000 हजार रुपये, सिंगल के लिए 2,500 रुपये का रेट रखा गया है. होटल प्रबंधन इसमें यहां आने वालों को सबकुछ अनिलिमिटेड मुहैया कराएगा. जबकि होटल बिलिस में नए साल के जश्न में भोजपुरी के फेमस गायक राकेश मिश्रा अपने गाने और डांस से सबका मनोरंजन करेंगे. यहां 2,799 रुपये देकर न्यू ईयर पार्टी में शामिल हो सकते हैं जहां अनिलिमिटेड फूड और फन होगा.

राजधानी पटना में होटलों के अलावा कई बड़े रेस्टोरेंट्स में भी डांस-डीजे और अनिलिमिटेड फू़ड का प्रबंध किया गया है. इन सभी जगहों पर होने वाले सेलिब्रेशन में कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की बात कही गई है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, नववर्ष की शुभकामनाएं, होटल, नए साल का उत्सव, पटना समाचार

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *