Governor Accident: बिहार राज्यपाल के काफिला का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में 9 लोग घायल

Governor Accident:आज बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला मुजफ्फरपुर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिससे 9 लोग घायल हो गए, हालांकि इस हादसे में राज्यपाल बाल-बाल बच गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, बताया जा रहा है कि दमकल की गाड़ी पलटने से यह हादसा हुआ है। जिसके बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

Governor Accident: 

Governor Accident:

काफिला दुर्घटनाग्रस्त :

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से निकले थे, इसी दौरान काफिला जैसे ही हाजीपुर के भगवानपुर के रतनपुरा गांव के पास पहुंचा वैसे ही काफिला दुर्घटना का शिकार हो गया। इस सड़क हादसे में दमकल की गाड़ी पलट गई और कुल 9 लोग घायल हो गए इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है साथ ही अग्नि शमन वाहन डिवाइडर कूद कर दुसरे लेन में चल रहे ऑटो से टकरा गए, जिसमें सवार चार यात्री घायल हो गए। इनमें से सत्यनारायण पासवान उम्र 60, संजय सहनी 38 वर्ष, बंधना कुमारी 18 वर्ष और संतोष पासवान 34 चारों का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है।

Governor Accident:  बताया जा रहा है कि पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान राज्यपाल के काफिले में चल रहे एक दमकल की गाड़ी अचानक पलट गई, बताया जा रहा कि दमकल के गाड़ी में सवार कर्मी भी घायल है जिसे भगवानपुर PHC में भर्ती कराया गया है। अब सभी घायलों को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम दमकल कर्मियों का इलाज कर रही है। बता दें कि राज्यपाल मुजफ्फरपुर के ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *