Bihar Train Accident: पीड़ितों को 50,000 रुपये का मुआवजा देगी बिहार सरकार

Bihar Train Accident: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऐलान किया कि बुधवार रात बक्सर जिले में दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के सभी पीड़ितों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हांलाकि ये रेल विभाग का मामला है लेकिन राज्य सरकार लोगों की मदद के लिए सभी कोशिशें कर रही है।  दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए, इस हादसे में करीब चार लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए हैं।

Bihar Train Accident:  Bihar Train Accident:

नीतीश कुमार ने कहा कि “सब लोगों के लिए हम लोग 50 हजार रुपये देने वाले हैं। हालांकि ये तो रेलवे का मामला है। अब आप जानते हैं कि इतनी तेजी से बिहार में कहीं कुछ कर रहा है तो उसको राज्य सरकार की तरफ से भी सहयोग करने के लिए कह गया है। हम अलर्ट कर रहे हैं सभी को और बाकी जो कुछ भी हो रहा है, ये तो उनको देखना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *