Bihar: बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का देर रात निधन हो गया, 72 वर्षीय मोदी कैंसर से पीड़ित थे, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि रात 9.45 बजे नई दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया।
बिहार बीजेपी की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया कि, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से बीजेपी परिवार को गहरा दुख हुआ है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुशील मोदी के निधन पर गहरा अफसोस जताया है।
पिछले महीने बीजेपी नेता सुशील मोदी ने खुद जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर हो गया है इसलिए वे चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे।