Bihar: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल आपूर्ति योजना का किया स्थलीय निरीक्षण

Bihar:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवादा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत नारदीगंज प्रखंड के डोहड़ा पंचायत स्थित मोतनाजे ग्राम में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया.

गंगाजल उद्वह योजना के तहत मोकामा के हाथीदह से गया तक गंगाजल पहुंचाए जाने की योजना है, इसको लेकर नारदीगंज प्रखंड की डोहरा पंचायत के मोतनाजे गांव में गंगाजल का संचयन किया जा रहा. इसके लिए करीब 27 एकड़ भूमि पर वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट बनाया गया है, जहां गंगाजल को साफ करके पेयजल के रूप में उसकी आपूर्ति की जाएगी. बगल के नालंदा जिले के घोड़ाकटोरा में भी जलसंग्रहण केंद्र बनाया गया है.

इस योजना के तहत मोकामा से गंगाजल पहुंचाया जाएगा, लगभग 26 सौ करोड़ की इस योजना के तहत 148 किमी में पाइपलाइन बिछाई गई.इसमें मोकामा से घोड़ाकटोरा तक और वहां से नवादा के मोतनाजे तक पाइपलाइन बिछाई गई. वहीं मोतनाजे से गया तक यह पाइपलाइन को बिछाया गया है.

Bihar:  Bihar 

बता दें कि नवादा के मोतनानाजय में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंगा के पानी को शुद्ध किया जा रहा है यहीं से गंगा का पानी राजगीर और बोधगया पहुंचेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 नवम्बर 2022 को इसका विधिवत शुभारंभ किए थे. इस योजना से क्षेत्र में जल संकट के समाधान होगा.

Bihar:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली अभियान के तहत यह योजना नवादा ,गया, बोधगया और राजगीर जैसे शहरों को पेयजल मुहैया कराएगी. इस स्कीम के पहले चरण का बजट 2836 करोड़ रुपये है और इससे गया को 43 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) और राजगीर को सात एमसीएम पानी मुहैया कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *