Bihar: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे ने एक नए राजनीतिक दल ‘हिंद सेना पार्टी’ के गठन की घोषणा की, जो बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगी। वर्ष 2006 बैच के IPS अधिकारी लांडे ने लगभग एक साल पहले भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह अपनी शानदार कार्यशैली के कारण ‘बिहार के सिंघम’ के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने पटना में हिंद सेना पार्टी के गठन की घोषणा की।
लांडे (49) ने कहा कि उनकी जड़ें भले ही महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं, लेकिन वह बिहार को अपनी “कर्मभूमि” मानते हैं। लांडे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके विजय शिवतारे के दामाद हैं। उन्होंने कहा, “IPS में रहते हुए मैंने लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब मैं अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों से बंधा हुआ था। मुझे अपनी सीमाओं का एहसास तब हुआ, जब बेहद नेक इरादों के बावजूद, मैं उन मामलों में जनता की मदद नहीं कर सका, जो पुलिस के दायरे से बाहर थे।”
लांडे ने कहा, “आज हमने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। मैं कई क्षेत्रों का सर्वेक्षण करूंगा, मुझे संगठन के लिए विचारधारा के अनुसार लोगों को चुनना है जो पार्टी को आगे ले जाएंगे। कोई भी बिहार के विजन की बात नहीं करता है, बिहार को आगे ले जाना हर किसी की जिम्मेदारी है।”
पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे, “आज पार्टी का अनाउंसमेंट किया है। मेका क्षेत्र में घूमना भी खुले तौर पर रहेगा। पार्टी का गठन कल ही हुआ है सात अप्रैल, 2025 को पार्टी का गठन हुआ है। सर्वसम्मति से वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मैं हूं शिवदीप लांडे।अब मेरा जो है बिहार में घूमने का सिलसिला जारी रहेगा। संगठनात्मक तौर पर मुझे लोगों को चुनना है, जानना है, पहचान है, जो पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ा सकता है। आज बिहार के विजन के बारे में चर्चा नहीं होता है। जबकि बिहार को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सबकी है।