Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के लिए रवाना

Bihar:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के लिए रवाना हुए, बिहार के कई जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं, राज्य में करीब सात जगहों पर नदी के किनारे टूटने से प्रशासन भी हैरान है।

बिहार के जिन जिलों में इस वक्त तबाही मची है उनमें पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं।

राज्य जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोसी नदी उफान पर थी और रविवार देर रात करतारपुर ब्लॉक के पास किनारा टूट गया। इसकी वजह से दरभंगा के किरतारपुर और घनश्यामपुर गांव पानी में डूब गए। जबकि सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर ब्लॉक में बागमती नदी के किनारे से रिसाव की खबर है।

वहीं पश्चिम चंपारण में गंडक नदी का किनारा टूटने से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और झारखंड के रांची से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) की छह और टीमें पहले ही प्रभावित इलाकों में तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *