Bihar: बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर इलाके के रेशम कारोबारी बांग्लादेश में चल रहे राजनैतिक संकट से दुखी हैं, उनका कहना है कि पड़ोसी देश में चल रही उथल पुथल से उनके बड़े ऑर्डर रुक गए हैं।
कई कारोबारियों का कहना है कि वे बांग्लादेश में उन लोगों से बात नहीं कर पा रहे हैं, जिनके ऑर्डर उनके पास हैं, उनका दावा है कि उनके गोदामों में करोड़ों रुपये का माल तैयार रखा हुआ है।
इन कारोबारियों का कहना है कि उनके पास फिलहाल बांग्लादेश में हालात सुधरने का इंतजार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। रेशम व्यापारियों का कहना है कि “बांग्लादेश में बहुत बड़ी हिंसा छिड़ी हुई है और इसको लेकर भागलपुर, नाथनगर जितना भी बुनकर का क्षेत्र है। इस पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। पहले माल जाता था बहुत लेकिन अब हिंसा के कारण सब माल रुक गया, पेमेंट रुक गया है टोटल, करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। पूरा माल, स्टॉक पड़ा हुआ है, माल नहीं भेज रहे हैं, कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।”
इसके साथ ही कहा कि “इतना सारा माल यहां स्टॉक रहता नहीं है, कितने दिन से माल यहां से निकला नहीं है, ऐसे ही पड़ा है इस जगह पर। पूरा माल जाता था वो भी सप्लाई नहीं हो रहा है। दुनिया भर का स्टॉक यहां पर है। बहत नुकसान होता है, कम से कम यहां अभी दो करोड़ रुपये का माल रखा हुआ है।”