मरे हुए मच्छर की मदद से पुलिस ने पकड़ा चोर

चीन में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसको सुनकर आपको हैरानी भी होगी। दरअसल पुलिस ने यहां दो मरे हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चीन के राज्य फोजियान के शहर फुजो में पिछले महीने एक डकैती का मामला सामने आया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि चोर इमारत में बालकनी के ज़रिए अंदर आया था। जांच कर रही टीम को किचन में नूडल्स और पके हुए अंडे मिले, जबकि कंबल और तकिये अलमारी से उठाकर बिस्तर पर गिरे हुए नज़र आए। इससे अंदाजा लगाया गया कि जो शख्स भी अपार्टमेंट में दाखिल हुआ उसने बज़ाहिर पूरी रात उस घर में गुजारी ।
जांच में दिलचस्प मोड़ तब आया जब दीवार पर मुर्दा मच्छर और खून के निशान मिले। जिसके बाद पुलिस ने खून का डीएनए टेस्ट करवाया। डीएनए टेस्ट में पता चला कि खून चाई नाम के एक शख्स का था, जिसका रिकॉर्ड पहले से मुजरिमाना था। शख्स का नाम पता चलने के बाद डकैती के 19 दिन बाद पुलिस ने चाई को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी और उसने इस चोरी के साथ तीन अन्य डकैतियां करने का भी जुर्म कुबूल कर लिया। अब उस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया आगे की कार्रवाई भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *