रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून-रूड़की मार्ग पर आर्मी के जवान और पुलिस के
बीच उस समय हाथापाई हो गई जब आर्मी की गाड़ी पुलिस सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से टकरा
गई. इसी बात को लेकर दरोगा और आर्मी के जवानों में कहासुनी हो गई…. देखते ही देखते
लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया. इस दौरान लोगों की भीड़ आर्मी के जवानों के पक्ष में
नारेबाजी करने लगी, जबकि दरोगा और कांस्टेबल आर्मी की गाड़ी को रोककर खड़े गए, इसी
बीच दरोगा और आर्मी के जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, वहीं मामले की सूचना स्थानीय
पुलिस को दी गई, लेकिन जबतक पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही भीड़ ने आर्मी की गाड़ी
को वहां से भगा दिया।