Border 2: नील नितिन मुकेश ने ‘बॉर्डर 2’ की तारीफ की, कहा- क्या शानदार फिल्म है

Border 2: एक्टर नील नितिन मुकेश ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा, जिसमें उन्होंने सनी देओल स्टारर “बॉर्डर 2” की तारीफ की और कहा कि ये फिल्म “दिल और सम्मान के साथ आगे बढ़ाई गई एक विरासत” है।

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म रिलीज हुई। टी-सीरीज फिल्म्स और जे. पी. फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई “बॉर्डर” का सीक्वल है। इस फिल्म में वरुण धवन, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और मेधा राणा जैसे कलाकार भी हैं।

मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में एक्टर और उनकी पत्नी, रुक्मिणी सहाय, सनी देओल के साथ थे। इसके बाद फिल्म के दूसरे अभिनेताओं के साथ दोनों की तस्वीरें थीं।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “क्या फिल्म है। क्या विरासत है जिसे दिल और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया गया है। ‘बॉर्डर 2’। मेरी सबसे प्यारी @nidhiduttaofficial, राइटर और प्रोड्यूसर को दिल से बहुत-बहुत बधाई, जो हर बार नए बेंचमार्क सेट कर रहीं हैं @binnoykgandhi और पूरी @tseries.official @tseriesfilms, #bhushankumar सर @shivchanana सर, बॉर्डर को इतने बड़े पैमाने, इमोशन और गर्व के साथ स्क्रीन पर लाने के लिए… पूरी कास्ट को शानदार परफॉर्मेंस के लिए बहुत-बहुत बधाई @iamsunnydeol सर, आप हमेशा की तरह टॉप फॉर्म में हैं। प्योर पावर। प्योर ग्रेविटी।”

उन्होंने आगे लिखा, “मेरे प्यारे @varundvn, तुम अपनी परफॉर्मेंस से बिल्कुल चमक रहे हो, जो प्यारी, इमोशनल और बहादुर है… तुमने हर फ्रेम पर राज किया। @ahan.shetty तुमने ताकत, मैच्योरिटी और परफेक्ट बैलेंस दिया जो ऑनस्क्रीन भाईचारे को और ऊपर ले जाता है। @diljitdosanjh तुम मेरे प्यारे एक बेहतरीन एक्टर हो… सिर्फ म्यूजिक में ही नहीं, बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी हर बीट में पिच परफेक्ट हो… शिप के कैप्टन/डायरेक्टर @anurag_singh_films सर, आपको सलाम। इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी के सीक्वल की जिम्मेदारी लेना और फिर भी उसे अपना बनाना… सम्मान! फिल्म बहुत पसंद आई। पूरी टीम और कास्ट… आप शानदार थे।”

उन्होंने आगे कहा, “ये आपके साथ रहता है।” नील हाल ही में “एक चतुर नार” में दिखे थे, जो सितंबर 2025 में रिलीज हुई थी। इसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था और इसमें मुकेश के साथ दिव्या खोसला कुमार भी लीड रोल में थीं। उन्होंने “है जुनून” (2025) सीरीज में गगन आहूजा का रोल भी किया, जो जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *