Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

Noida: थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बॉर्डर चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की हैं। यह कार्रवाई 16 जनवरी की रात एनआईबी चौकी, खोड़ा रोड बॉर्डर के पास की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुराग (25 वर्ष), निवासी मूल रूप से सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता न्यू अशोक नगर दिल्ली और देवदत्त शर्मा (करीब 30 वर्ष), निवासी अलवर राजस्थान, हाल निवासी सेक्टर-55 नोएडा के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पेशेवर वाहन चोर हैं, जो भीड़भाड़ वाले बाजारों और कंपनियों की पार्किंग से नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करते थे।

आरोपी चोरी की बाइकों को सुनसान जगहों पर छिपाकर रखते और बाद में सस्ते दामों पर अपराधियों को बेच देते थे, जिनका इस्तेमाल मोबाइल और चेन स्नैचिंग जैसी वारदातों में होता था। पुलिस के अनुसार आरोपी अब तक 100 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *